पाकिस्तान से 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा छीनने पर फैसला आज

Last Updated 29 Sep 2016 09:18:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) के दर्जे पर पुनर्विचार करने को लेकर गुरुवार को बैठक बुलाई है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

इस बैठक में विदेश मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के अफसर हिस्सा लेंगे.

उड़ी में सेना के बेस कैंप पर हुए आतंकवादी हमले और 18 जवानों की शहादत के बाद सरकार पर पाकिस्तान के साथ सख्ती से पेश आने का दबाव है और इसी के चलते सिंधु जल समझौते पर विचार के साथ भारत पाकिस्तान से एमएफएन दर्जा छीनने पर भी पुनर्विचार कर रहा है.

इससे व्यापार समेत कई अहम मसलों पर पाकिस्तान को परेशानी उठानी पड़ सकती है. 

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर पाकिस्तान को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में घसीटने पर विचार कर सकता है क्योंकि उनने भारत को यह दर्जा नहीं दिया है.

मालूम हो कि भारत ने 1996 में पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा दिया था लेकिन पाकिस्तान ने भारत को यह दर्जा अब तक नहीं दिया है.

पाकिस्तान ने इसके लिए दिसंबर 2012 की समयसीमा रखी थी जिसमें वह चूक गया.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment