बेंगलुरू में पाकिस्तान के शास्त्रीय गायक का कार्यक्रम रद्द

Last Updated 28 Sep 2016 06:48:47 PM IST

उरी आतंकी हमले के बाद भारत पाक रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान के शास्त्रीय गायक शफकत अमानत अली का बेंगलुरू में शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.




बेंगलुरू में पाकिस्तान के शास्त्रीय गायक का कार्यक्रम रद्द
रेडियो मिर्ची ग्रुप के प्रबंधक :सेल्स: श्रीनिवास ने बेंगलुरू में पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हमने पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली का कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया. हमने उरी हमले के बाद यह फैसला किया.’’
 
श्रीनिवास ने कहा, ‘‘कार्यक्रम 30 सितंबर को प्रस्तावित था, लेकिन फैसला 20 सितंबर को ही हो गया था.’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम रद्द करने की मांग को लेकर भगवा दलों द्वारा मुद्दा उठाए जाने से काफी पहले ही 20 सितंबर को कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. असल में, बजरंग दल और विश्व
हिन्दू परिषद ने हाल में कुछ दिन पहले यह मुद्दा उठाया था.’’
 
श्रीनिवास ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा एवं सुरक्षा मुद्दों पर विचार करने के बाद यह कार्यक्रम रद्द किया गया.
 
 
गौरतलब है कि विहिप और बजरंग दल उरी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के बाद से कार्यक्रम रद्द करने की मांग कर रहे थे. बजरंग दल की कर्नाटक इकाई के प्रमुख सूर्यनारायण ने
कहा कि पाकिस्तानी गायक को आमंत्रित करने की कोई जरूरत नहीं है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि पाकिस्तान क्या है. हर दिन वह कई :भारतीय: सैनिकों को मार रहा है. विश्व पाकिस्तान को आतंकवादी राज्य घोषित करने के कगार पर है. ऐसी
स्थिति में पाकिस्तानी गायक को यहां बुलाने की क्या जरूरत है.’’

सूर्यनारायण ने कहा कि इसलिए बजरंग दल ने पुलिस शिकायत देकर कार्यक्रम रद्द करने की मांग की और पुलिस तथा रेडियो मिर्ची को चेताया कि कोई अप्रिय घटना होने पर वे जिम्मेदार होंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment