काटजू के बेतुके बोल, पाकिस्तान को कश्मीर के साथ बिहार भी लेना होगा

Last Updated 27 Sep 2016 09:04:07 AM IST

देश के पूर्व जज और प्रेस कउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने शहादत के जख्मों पर नमक छिड़का है.


मार्कंडेय काटजू (फाइल फोटो)

जस्टिस काटजू ने फेसबुक पर पाकिस्तान को संबोधित करते हुए लिखा है कि कश्मीर लेना है तो बिहार भी साथ लेना होगा.

इतना ही नहीं काटजू ने पाकिस्तान से ज्यादा खतरा देश को बिहार से बताया है.

हालांकि न्यूज चैनल्स पर अपमानजनक पोस्ट दिखाने के बाद जस्टिस काटजू ने सफाई देते हुए कहा कि ये तो बस मजाक था.

जस्टिस काटजू ने फेसबुक पर लिखा है कि 'पाकिस्तान के लोग आइए, इस विवाद को हम सब लोग मिलकर खत्म करते हैं. एक शर्त पर हम आपको कशमीर देंगे, साथ में आपको बिहार भी लेना होगा. ये एक पैकेज डील है या तो दोनों, या फिर कुछ नहीं. हम सिर्फ कशमीर नहीं देंगे. वे आगे लिखते है कि मंजूर है क्या?'

आपको बता दें इस पर सैकड़ो लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. काटजू की निंदा करने और शहीदों का अपमान बताते हुए लोग अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment