कश्मीर में लगातार 80वें दिन बंद

Last Updated 26 Sep 2016 02:14:17 PM IST

कश्मीर में सोमवार को लगातार 80वें दिन भी बंद है. हालांकि श्रीनगर के बाजार खुले हैं और वहां ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.


कश्मीर में लगातार 80वें दिन बंद
 
लाल चौक और कई अन्य क्षेत्रों के बाजार रविवार शाम को खुले, जहां देर रात तक कारोबार हुआ.
 
ग्राहकों की इन बाजारों में भारी भीड़ रही और कई क्षेत्रों में यातायात जाम रहा, पुलिस को मार्ग प्रशस्त करने में कई घंटे लग गए.
 
अलगाववादियों ने रविवार दोपहर दो बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लोगों से गतिविधियां शुरू करने को कहा था.
 
अलगाववादियों द्वारा बंद में आंशिक ढील दिए जाने के बावजूद दक्षिण कश्मीर में कुछ युवा दुकानें बंद करवाते दिखे.
 
घाटी में नौ जुलाई को भड़की हिंसा के बाद से ही अलगाववादी नजरबंद हैं, जो हर सप्ताह बंद को लेकर नया आह्वान करते हैं.
 
पिछले ढाई माह से भी अधिक समय से जारी हिंसा व तनाव में अब तक दो स्थानीय पुलिसकर्मियों और 87 नागरिकों की जान जा चुकी है.
 
घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान, मुख्य बाजार, सार्वजनिक परिवहन के साधन और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं.
 
प्रशासन हालांकि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का मार्ग प्रशस्त कराने में कामयाब रहा. इसी मार्ग के जरिए जरूरी सामानों की घाटी में आपूर्ति की जाती है.
 
 
 
 
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment