मोदी ने उपग्रह प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी

Last Updated 26 Sep 2016 12:21:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को समुद्री अनुसंधान के लिए स्कैटसैट-1 उपग्रह और सात अन्य उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई देते हुए इसे \'खुशी और गर्व का पल\' बताया.


फाइल फोटो

मोदी ने कहा, "हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिक लगातार इतिहास रच रहे हैं. नवाचार को लेकर उनके उत्साह ने 125 करोड़ हिंदुस्तानियों की जिंदगी प्रभावित की है और भारत को दुनियाभर में गौरवान्वित किया है."

Moment of immense joy & pride for India. Congratulations to @isro on successful launch of PSLV-C35/SCATSAT-1 & 7 co-passenger satellites.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2016

Our space scientists keep scripting history. Their innovative zeal has touched the lives of 125 crore Indians & made India proud worldwide.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2016


भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को सुबह 9.12 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी के जरिये स्कैटसैट-1 और सात अन्य उपग्रहों का प्रक्षेपण किया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment