भारत 2 अक्टूबर को सीओपी 21 पर मुहर लगाएगा: मोदी

Last Updated 25 Sep 2016 06:28:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि माहात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए भारत सीओपी 21 को मंजूरी दे देगा.




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 
केरल के कोझिकोड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "अब कांफ्रेंस ऑन पार्टी प्रोटोकॉल (सीओपी) 21 प्रोटोकॉल को मंजूरी देने का समय आ गया है. भारत यह गांधी जयंती दो अक्टूबर को करेगा."
 
पेरिस में हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सीओपी 21 में 195 देशों ने पहले सर्वव्यापक, वैधानिक रूप से बाध्यकारी वैश्विक जलवायु समझौते को अंगीकार किया था.
 
समझौता में एक वैश्विक कार्य योजना का उल्लेख है, जिसका उद्देश्य खतरनाक जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए वैश्विक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी कर विश्व को पटरी पर लाना है. यह समझौता साल 2020 से लागू होगा.
 
 
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment