नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन बहाल होगा: एजेएल

Last Updated 31 Aug 2016 08:03:58 PM IST

कांग्रेस अपने मुखपत्र नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन फिर से आरंभ करेगा और वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा को इसका नया प्रधान संपादक नियुक्त किया गया है.


नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन बहाल होगा

 

 
यह अखबार 2008 से बंद पड़ा है.
    
अखबार की प्रकाशन कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के प्रबंध निदेशक और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने बुधवार को कहा, ‘‘1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित कंपनी एजेएल ने अंग्रेजी के अखबार नेशनल हेराल्ड और हिंदी अखबार नवजीवन का प्रकाशन फिर बहाल करने के लिए कदम उठाया है.’’
    
उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी ने वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा को हिंदी और अंग्रेजी के अखबारों एवं डिजिटल इकाइयों का तत्काल प्रभाव से प्रधान संपादक बनाया है.’’
    
प्रकाशन फिर शुरू होने की निश्चित तारीख बताए बिना वोरा ने कहा कि प्रकाशन जल्द बहाल होगा तथा बाद में उर्दू अखबार कौमी आवाज का भी प्रकाश शुरू किया जाएगा.
    
मिश्रा ‘आउटलुक हिंदी’ पत्रिका के संपादक रह चुके हैं और उन्होंने शोध क्षेत्र में विस्तृत काम किया है.
    
ये प्रकाशन नेहरू के दृष्टिकोण को आवाज देने और उदारवादी, प्रगतिशील एवं धर्मनिरपेक्ष स्थान को हासिल करने का प्रयास करेगा.
    
इन अखबारों का प्रकाशन फिर से शुरू करने की योजना का एलान करते हुए वोरा ने पिछले महीने कहा था कि इस संदर्भ में फैसला एजेएल की जनवरी महीने में हुई आम बैठक में किया गया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment