बच्चों को उचित शिक्षा मिलने पर ही आबादी संबंधी फायदा मिल सकता है : राष्ट्रपति

Last Updated 28 Aug 2016 02:03:47 AM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत को आबादी संबंधी फायदा तभी मिल सकता है जब देश युवाओं को शिक्षित और कौशल बनाएगा खासकर बच्चों को.


बेंगलुरू : 'अक्षय पात्र फाउंडेशन’ के कार्यक्रम में बोलते हुए भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी.

उन्होंने ‘अक्षय पात्र फाउंडेशन’ के कार्यक्रम में कहा, ‘‘2030 तक दुनिया में सबसे युवा आबादी भारत में होगी जहां आधी से ज्यादा आबादी 25 से 50 वर्ष उम्र वर्ग के बीच होगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘न केवल सबसे ज्यादा संख्या में श्रम बल उपलब्ध होगा जो अमेरिका, यूरोप और चीन जैसे उन्नत देशों में उपलब्ध श्रमबल से भी ज्यादा होगा.’’

उन्होंने कहा कि देश को आबादी संबंधी फायदा तभी मिल सकता है ‘‘जब हम युवकों और खासकर बच्चों को शिक्षित और कौशल बनाने में सफल होते हैं.’’

उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित और स्वस्थ होना चाहिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment