कश्मीर में हालात जल्द ही हो जाएंगे सामान्य: जितेन्द्र सिंह

Last Updated 27 Aug 2016 03:32:59 PM IST

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने उम्मीद जतायी कि अशांत कश्मीर घाटी में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे क्योंकि केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार पूर्ण सहयोग के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं.


केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह
 
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवाद बुरहानी वानी की आठ जुलाई को मौत के बाद से घाटी में पिछले 49 दिनों से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. 
    
उन्होंने नई दिल्ली में बताया, ‘‘केंद्र और राज्य के बीच पूर्ण समन्वय है और इस प्रकार हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं. मुझे पक्का विश्वास है कि जल्द ही घाटी में हालात सामान्य हो जाएंगे.’’
    
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने इससे पूर्व कहा था कि श्रीनगर की गलियों में रहने वाला आम आदमी हिंसा को सही नहीं ठहराता लेकिन विदेशी एजेंसियों द्वारा प्रायोजित कुछ मुट्ठीभर लोग हैं जो घाटी में हिंसा भड़का रहे हैं. 
    
घाटी में नौ जुलाई से दो पुलिस कर्मियों सहित 68 लोग मारे जा चुके हैं. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment