अच्छी खबर! सरकार जल्द ही उड़ानों में वाईफाई के इस्तेमाल की अनुमति दे सकती है

Last Updated 25 Aug 2016 10:16:30 AM IST

भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान जल्द ही यात्रियों को वाई फाई की सुविधा मिल सकती है. सरकार ने संकेत दिए कि आने वाले कछ दिनों में इस संबंध में फैसला होने की संभावना है.


अब प्लेन में मिलेगी WiFi की सुविधा (फाइल फोटो)

नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने बुधवार को विमानों में उड़ान के दौरान वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी एक सवाल के जवाब में बताया, ‘मैं आपको दस दिनों में अच्छी खबर दे सकता हूं.’
   
इस समय यात्रियों को भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.
   
चौबे ने बताया, ‘इस बात की काफी संभावना है कि अगले दस दिनों में भारतीय वायु क्षेत्र में वाईफाई चलाने की अनुमति दे दी जाएगी.’
   
उड़ानों में वाईफाई के इस्तेमाल से कोई सुरक्षा मुद्दा जुड़ा होने के संबंध में उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि ‘आवाज और डाटा को ट्रैक करने की क्षमता.’
    
उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो एजेंसियों की ब्यौरे तक पहुंच होगी और यदि जरूरत होती है तो इसे ट्रैक भी किया जा सकता है.
    
इस सवाल पर कि क्या काल्स की भी अनुमति दी जाएगी, चौबे ने कहा कि यदि डाटा को अनुमति दी जाती है तो काल्स करना भी संभव होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसा होने की भी उम्मीद है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment