निर्भया गैंगरेप: दोषी विनय शर्मा ने तिहाड़ में की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

Last Updated 25 Aug 2016 09:12:38 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप में दोषी विनय शर्मा ने तिहाड़ में आत्महत्या की कोशिश की है.




दोषी विनय शर्मा (फाइल फोटो)

जेल अधिकारियों ने बताया कि शर्मा कल रात करीब साढ़े नौ बजे जेल की कोठरी में फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था तभी तमिलनाडु के विशेष पुलिस जवान ने उसे रोक दिया. 

बाद में उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.  

जेल के सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करने से पहले उसने भारी मात्रा में अवसाद मिटाने वाली गोलियां खायी थीं.

शर्मा अवसादग्रस्त था इसलिए उसे दवाईयां दी जा रही थीं.    

16 दिसंबर 2012 को दक्षिण दिल्ली में छह लोगों ने चलती बस में एक 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा के साथ बर्बरता से सामूहिक बलात्कार किया था. बाद में सिंगापुर के एक अस्पताल में युवती की मौत हो गयी थी.   

_SHOW_MID_AD_

सामूहिक बलात्कार के चार दोषियों-अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, मुकेश सिंह और पवन गुप्ता को मौत की सजा मिली थी.    

इस मामले का मुख्य आरोपी राम सिंह मार्च 2013 को तिहाड़ जेल के अपने कमरे में मरा हुआ पाया गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई रोक दी गयी थी.    

इस मामले के नाबालिग दोषी को तीन साल के लिए सुधार गृह में रहने की सजा दी गयी थी. पिछले साल दिसंबर में उसे सुधार गृह से रिहा कर दिया गया था



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment