म्यामां में शक्तिशाली भूकंप, बिहार और पश्चिम बंगाल में महसूस किये गये झटके

Last Updated 24 Aug 2016 05:12:00 PM IST

पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों समेत पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये.


म्यामां में भूकंप, बिहार-बंगाल में झटके
     
बुधवार को भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों तथा बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में महसूस किये गये. झारखंड की राजधानी रांची के अलावा बोकारो, जमशेदपुर और देवघर, समेत संथाल परगना के अनेक हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये. 
       
भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
           
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी. इसका केन्द्र म्यांमार में था. भूकम्प का केन्द्र मेकटीला कस्बे से 143 किलोमीटर पश्चिम में जमीन के स्तह के नीचे 84 किलोमीटर की गहराई में था.
 
भूकम्प से म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून तथा अन्य शहरों की इमारतें हिल गयी. 
       
म्यांमार से पूर्व में स्थित बैंकाक और पश्चिम में स्थित बंगलादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.
    
भारत में भूकंप के झटके बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में महसूस किये गये. जिससे लोग दहशत में आ गये.
 
बिहार में भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गये.     
 
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के ऐसे और झटके महसूस किये जा सकते हैं. इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.
     
भूकंप के कारण पटना के लोग दहशत में आ गये हैं. पिछले वर्ष अप्रैल में कई दिनों तक एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. उस समय भूकंप का केन्द्र नेपाल में था और बिहार में भी कई लोगों की जानें गई थी. 
     
बहुमंजिली इमारतों में रह रहे लोगों को भूकंप का झटका ज्यादा महसूस हुआ. ऐसी इमारतों में रह रहे लोग दहशत के कारण सड़कों और मैदानों में खड़े हैं. लोगों को डर है कि इतने बड़े झटके के बाद जरूर दोबारा भूकंप आयेगा. इसलिए वे अभी तुरंत अपने घरों में नहीं जायेंगे.
      
जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. 
 
पूर्वोत्तर भारत दुनिया के सर्वाधिक भूकंप संभावित क्षेत्रों में से एक है.
 
Watch Video-

 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment