कश्मीर: संघर्ष में मरने वालों की संख्या 49 हुयी, कर्फ्यू जारी

Last Updated 31 Jul 2016 02:02:26 PM IST

श्रीनगर के अस्पताल में घायल एक व्यक्ति के दम तोड़ने के साथ ही कश्मीर में जारी अशांति में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़ कर 49 हो गयी.


कश्मीर में कर्फ्यू जारी

घाटी के कुछ हिस्सों में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू जारी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 जुलाई को उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर शहर में संघर्ष के दौरान घायल इशफाक अहमद डार (17) ने रविवार सुबह सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया.

हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में मारे जाने के एक दिन बार हुये संघर्ष के दौरान डार गंभीर रूप से घायल हो गया था.

श्रीनगर के पांच थाना क्षेत्रों, अनंतनाग शहर, पुलवामा शहर और बारामूला शहर के कुछ हिस्सों और शोपियां शहर में कर्फ्यू जारी है और पूरे कश्मीर में चार या अधिक लोगों के जमा होन पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

उन्होंने बताया, ‘‘श्रीनगर शहर के केवल पांच थाना क्षेत्रों नौहट्टा, खानयार, बटमालू, सफाकदल और महराजगंज में कर्फ्यू जारी है.’’

घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा लगातार ठप्प है जबकि पोस्टपेड मोबाइल टेलीफोन सेवा के सभी नेटवकरें ने काम करना शुरू कर दिया है.

प्रीपेड मोबाइल पर फोन आ सकता है लेकिन ऐसे नंबरों से फोन नहीं किया जा सकता है.

इस बीच, अलगाववादी गुट द्वारा बंद के आह्वान के कारण आज घाटी में लगातार 23 वें दिन जनजीवन प्रभावित है.

अलगाववादी गुट ने पांच अगस्त तक कश्मीर में बंद रखा है और शुक्रवार को हजरतबल दरगाह तक मार्च निकालने का आह्वान किया है. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment