असहिष्णुता वाले बयान को लेकर रक्षा मंत्री पर्रिकर ने आमिर खान को दिया जवाब

Last Updated 31 Jul 2016 10:30:54 AM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के देश छोड़ने संबंधी कथित बयान के मुद्दे को फिर उठाते हुए उन पर निशाना साधा और इस बयान को ‘दंभपूर्ण’ बताया.


रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

उन्होंने खान का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है. यह दंभपूर्ण बयान है. यदि मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है तो (क्या हुआ) मैं तब भी अपने घर से प्यार करूंगा और हमेशा उसे बंगला बनाने का सपना देखूंगा.’’

वह शनिवार को पुणे में सियाचिन पर मराठी पत्रकार-लेखकर नितिन गोखले की पुस्तक का विमोचन करने के बाद संबोधित कर रहे थे.

पिछले साल नवंबर में ‘पीके’ स्टार ने यह कहते ‘असहिष्णुता’ के कथित बढ़ते माहौल पर सुर में सुर मिलाया था कि वह ऐसी बढ़ती घटनाओं से स्तब्ध हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने सुझाव तक दिया था कि देश छोड़ दें.

जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी की कथित घटना का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘‘कैसे कुछ लोगों को देश के विरोध में बोलने का साहस हो जाता है. ऐसे लोग, जो लोग देश के विरूद्ध बोलते हैं, उन्हें इस देश के लोगों द्वारा पाठ पढ़ाने की जरूरत है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment