भारत-चीन के बीच हॉटलाइनें स्थापित

Last Updated 31 Jul 2016 06:11:10 AM IST

भारत और चीन ने अपने सैन्य मुख्यालयों के बीच सम्पर्क कायम करने के लिए सीमा के निकट तीन स्थानों पर हॉटलाइन स्थापित की है.


भारत-चीन के बीच हॉटलाइनें स्थापित

सरकारी सूत्रों ने बताया कि हॉटलाइन तीन स्थानों स्पांगुर, नाथू ला और किबिथू में हाल में कायम की गयी.

इस हॉटलाइन से दोनों देशों के सैन्य कमांडर आपस में सम्पर्क कायम कर सकेंगे.

भारत और चीन के सैन्य ऑपरेशन के महानिदेशकों के बीच बातचीत भी चल रही है. बताया जा रहा है कि यह बातचीत अंतिम चरण में है.

दोनों देशों के सैन्य मुख्यालयों के बीच हाटॅलाइन कायम करने को हाल में मंजूरी दी गयी थी. सूत्रों ने बताया कि भारत ने विास बहाली के उपायों के तहत पाकिस्तान समेत अन्य पड़ोसी देशों के साथ भी यह व्यवस्था कायम की है. भारत और पाकिस्तान के बीच हॉटलाइन 4 फरवरी 1987 में स्थापित की गयी थी.

इसी तरह 8 मई 2014 में भारत और म्यांमार के बीच सीमा सहयोग समझौता किया गया था, जिसके तहत दोनों देशों की सीमा सुरक्षा सेना के बीच सम्पर्क करने के लिए तीन स्थानों पर हॉटलाइन कायम की गयी थी.

पिछले साल नेपाल के सैन्य मुख्यालय से सम्पर्क रखने के लिए हॉटलाइन कायम की गयी थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment