मशहूर तबला वादक लच्छू महाराज का वाराणसी में निधन

Last Updated 29 Jul 2016 12:33:36 PM IST

बनारस घराने के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक पंडित लच्छू महाराज का वाराणसी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.


मशहूर तबला वादक लच्छू महाराज (फाइल फोटो)

वह करीब 72 वर्ष के थे. महान कलाकार के निधन से धर्मनगरी वाराणसी शोक में डूब गई.

परिवारिक सूत्रों के अनुसार 72 वर्षीय लच्छू महाराज लंबे समय से बीमार थे. उनका इलाज काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदर लाल अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने बुधवार देर रात अंतिम सांस ली.

उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं, जो विदेश में रहती हैं. उन्हें सूचना भेज दी गई है. मां-बेटी के शुक्रवार तक पहुंचने की सभांवना है.

प्रसिद्ध तबला वादक का पार्थिव शरीर दालमंडी इलाके में स्थित उनके पैतृक आवास पर रखा गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

खांटी बनारसी के नाम से मशहूर इस महान कलाकार का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी 16 अक्टूबर, 1944 में हुआ था. सात भाइयों में वह दूसरे नम्बर पर थे.

उनके भाई आरपी सिंह के मुताबिक, परिवार से जुड़े लोगों एवं नाते-रिश्तेदारों के आने के बाद कल मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. गोविंदा उनके अंतिम दर्शन एवं यात्रा में शामिल होने शुक्रवार को वाराणसी आ रहे हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment