घुसपैठ नहीं, चीन ने किया सीमा उल्लंघन

Last Updated 29 Jul 2016 04:50:00 AM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोकसभा को अवगत कराया कि उत्तराखंड में चमोली जिले के बाराहोती में पिछले दिनों चीनी सैनिकों ने घुसपैठ नहीं की थी, बल्कि सीमा का उल्लंघन किया था.


रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

उन्होंने कहा कि भारत सरकार बाराहोती की इस घटना के बारे में चीनी अधिकारियों से बात करेगी.

पर्रिकर ने इस संबंध में विपक्ष, खासकर कांग्रेस सदस्यों की विशेष मांग पर सदन को अवगत कराया कि बाराहोती की घटना चीनी सैनिकों की घुसपैठ नहीं, बल्कि यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) अस्पष्ट होने के कारण सीमा उल्लंघन का मामला है.

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके बावजूद इस घटना को लेकर भी चीनी अधिकारियों से आपत्ति जताई जाएगी.

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच एलएसी स्पष्ट नहीं है, इस वजह से चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अपनी सीमा समझकर भारतीय सीमा में सौ-दो सौ मीटर घुस आती है. सीमा को लेकर दोनों देशों की अपनी-अपनी अवधारणाएं हैं और यह घटना उसी का नतीजा है.

पर्रिकर को इस मसले पर उस वक्त जवाब देना पड़ा, जब वह भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान एएन-32 के लापता होने एवं उसकी खोज से संबंधित अद्यतन जानकारी सदन को स्वत: उपलब्ध करा रहे थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment