सार्क कॉन्फेंस में हिस्सा लेने अगस्त में पाकिस्तान जाएंगे गृहमंत्री राजनाथ

Last Updated 28 Jul 2016 10:38:21 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिन की पाकिस्तान यात्रा पर जाएंगे. राजनाथ तीन अगस्त को होने वाले सार्क इंटीरियर ऐंड होम मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद जाएंगे.


गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद में होने वाले इस सार्क मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है.

कश्मीर में हुए ताजा घटनाक्रम और पठानकोट हमले को देखते हुए भारत पाकिस्तान के बीच यह एक बड़ी बैठक मानी जा रही है.

ऐसे तनावपूर्ण माहौल में राजनाथ सिंह को इस्लामाबाद भेजकर भारत ये संदेश देना चाहता है कि वह क्षेत्रीय विकास के लिए होने वाली हर वार्ता और गतिविधि का सक्रिय हिस्सेदार है.

खबरों के मुताबिक राजनाथ सिंह इस्लामाबाद में कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के साथ ही वरिष्ट नेताओं और अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं.

कुछ वक्त पहले तक गृहमंत्री के दौरे को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन अब उनका जाना तय है.

पाकिस्तान ने कश्मीर में मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी को शहीद बताया था और ब्लैक डे का आयोजन भी किया था.

इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि कश्मीर को पाने का पाकिस्तान का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा.

दक्षिण एशियाई देशों के लिए सार्क बेहद अहम होता है. भारत की हमेशा से ही इसमें बड़ी भूमिका रही है.

 

 
 
 
 
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment