जम्मू में अचानक आई बाढ़, तीन की मौत, मकान ढहा

Last Updated 28 Jul 2016 09:59:11 AM IST

जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ में दो लड़कियों के बहने से मौत हो गई, जबकि भूस्खलन से एक मकान के ढहने से एक महिला की मृत्यु हो गई.


(फाइल फोटो)

भूस्खलन के चलते रामबाण में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है.

बुधवार सुबह 8:30 बजे तक जम्मू में 157 मिमी बारिश होने से वैष्णोदेवी के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं भी बंद कर दी गईं.

जम्मू उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया कि नौ वर्षीय मीनाक्षी और सात वर्षीय साक्षी शर्मा, जम्मू शहर के जानीपुरा पट्टी में एक नाले में अचानक आई बाढ़ में बह गईं. इनके शव बरामद कर लिए गए हैं और प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये की राहत की घोषणा की गई है.

एक अन्य घटना में, राजौरी जिले में भारी बारिश के चलते एक मकान के ढहने से उसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment