हरीश रावत ने कहा, चीनी सेना ने उत्तराखंड में की घुसपैठ

Last Updated 27 Jul 2016 03:27:06 PM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले में चीन की घुसपैठ की खबर है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस खबर की पुष्टि की है.


अब चीनी सेना ने उत्तराखंड में की घुसपैठ (फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को भारत और चीन के सैनिक एक घंटे तक चमोली जिले में आमने-सामने रहे.

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार इस बारे में जरूर संज्ञान लेगा.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमा पर चीन की सक्रियता काफी बढ़ गई है.

रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र के साथ-साथ भारतीय सेना को भी मामले की जानकारी दे दी है.

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि इस बारे में केंद्र सरकार रिपोर्ट मंगवा रही है कि ये घुसपैठ है या नहीं.

इस बीच कांग्रेस ने इसे गंभीर मसला बताते हुए कहा कि सरकार को इस बारे में तुरंत फैसला लेना चाहिए.

मालूम हो कि उत्तर पूर्व में भारत से लगी सीमा पर भी चीन की ओर से घुसपैठ की खबरें आती रही हैं. इसके अलावा लेह पर भारत से लगी सीमा पर चीन की सेना कई बार घुसपैठ को अंजाम दे चुकी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment