प्रधानमंत्री दिल्ली-अगरतला बीजी ट्रेन सेवा को 31 जुलाई को हरी झंडी दिखायेंगे

Last Updated 23 Jul 2016 05:28:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी से दिल्ली और अगरतला के बीच ब्राडगेज ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

त्रिपुरा के परिवहन मंत्री माणिक देव ने अगरतला में संवाददाताओं से कहा कि इसी समय रेल मंत्री सुरेश प्रभु अगरतला से इस रेल सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे.

उन्होंने कहा कि नयी सीधी ट्रेन का नाम \'त्रिपुरेरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस\' होगा.

उन्होंने कहा कि प्रभु अगरतला अखौरा रेल सेवा की आधारशिला भी रखेंगे जो भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को पड़ोसी देश बांग्लादेश से जोड़ेगा.

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2010 में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की नयी दिल्ली यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अखौरा और अगरतला के बीच पटरी बिछाने पर सहमति व्यक्त की थी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment