अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी, यात्रियों के नये जत्थे रवाना

Last Updated 23 Jul 2016 02:38:29 PM IST

जम्मू-कश्मीर में‘बम-बम भोले’की गूंज के बीच पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए आज महिलाओं और साधुओं समेत श्रद्धालुओं के नए जत्थे विभिन्न आधार शिविरों से रवाना हुए.


फाइल फोटो

दो जुलाई से शुरू हुयी 48 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में अब तक 1.97 लाख श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा की सुरक्षा समेत कई मसलों पर शनिवार एक उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा की गयी.

एक वरिष्ठ या अधिकारी ने बताया कि यात्रा सुचारू रूप से जारी है और बालताल तथा नुनवान पहलगाम आधार शिविरों से शनिवार को श्रद्धालुओं के नए जत्थे रवाना हुए. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लगभग 2910 श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए और शनिवार सुबह से भी श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि सुबह बालताल आधार शिविर से एक जत्था रवाना किया गया जिसमें शामिल श्रद्धालु पहाड़ी क्षेा को पैदल पार करने के बाद दोपहर बाद तक पविा शिवलिंग के दर्शन कर पायेंगे.

श्रद्धालुओं का एक अन्य जत्था शनिवार नुनवान पहलगाम आधार शिविर से चंदनवाड़ी के लिए रवाना हुआ. चंदनवाड़ी से श्रद्धालु रविवार सुबह यात्रा शुरू करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment