जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधायक पद की शपथ ली

Last Updated 30 Jun 2016 03:29:43 PM IST

अनंतनाग सीट से विधानसभा सभा के लिए निर्वाचित हुईं जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को बतौर सदस्य शपथ ली.


जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने विधानसभा सचिवालय में अपने चैम्बर में महबूबा को पद की शपथ दिलायी.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान, कानून मंत्री अब्दुल हक खान, मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य, विधानसभा उपाध्यक्ष नजीर गुरेजी, विधानसभा सचिव और पीडीपी महासचिव मोहम्मद सरताज मदनी इस मौके पर मौजूद थे.

महबूबा अनंतनाग जिले से विधानसभा के लिए चौथी बार 25 जून को 12000 वोटों के अंतर से निर्वाचित हुईं.

इस विधानसभा क्षेत्र का पहले लगातार दो बार उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने प्रतिनिधित्व किया था.

अनंतनाग सीट पर 22 जून को उपचुनाव हुआ था. सात जनवरी को मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत खड़ी हुई थी.

महबूबा ने पहली बार 1996 में कांग्रेस के टिकट पर अनंतनाग जिले में बिजबहेरा सीट से अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता था. वह चार अप्रैल को राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment