RSS की इफ्तार पार्टी में पाकिस्तान उच्चायुक्त को निमंत्रण नहीं

Last Updated 28 Jun 2016 12:45:15 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 2 जुलाई को दी जाने वाली इफ्तार पार्टी के लिए पाकिस्तान के उच्चायुक्त को निमंत्रण नहीं भेजने का फैसला किया है.


(फाइल फोटो)

मंच के अनुसार वे पंपोर हमले को लेकर उच्चायुक्त के रवैये से क्षुब्ध हैं. इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पंपोर हमले से जुड़े एक सवाल को काफी अपमानजनक तरीके से खारिज कर दिया था.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफ़ज़ल ने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने बासित को निमंत्रण नहीं भेजने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस इफ्तार दावत को लेकर केंद्र की बीजेपी-नीत सरकार पर हमला बोला था. सोमवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सवाल किया था कि आरएसएस पंपोर हमले के बाद पाकिस्तानी उच्चायुक्त को क्यों आमंत्रित कर रही है.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रमुख संरक्षक इंद्रेश कुमार हैं, जो आरएसएस के वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन आरएसएस का कहना है कि उसका संगठन से कोई लेना-देना नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment