आतंकवाद, तस्करी, मादक पदार्थों का गठजोड़ तोड़ना जरूरी

Last Updated 27 Jun 2016 06:36:36 AM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि आतंकवाद, तस्करी और मादक पदार्थों का परस्पर गठजोड़ है और समाज में खुशहाली के लिए इनके कुचक्र को ताड़ना जरूरी है.


पुरस्कार प्रदान करते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी. साथ हैं मंत्री थावर चंद गहलोत.

मुखर्जी ने विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर शराब एवं मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को रोकने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि कुई शोधों से साबित हुआ है कि इन अपराधों के बीच गठजोड़ है.

यह तीनों बुराइयां विश्व समुदाय के लिए चुनौती बन चुकी हैं और इनके कुचक्र से निपटने के लिए इनके गठजोड़ को तोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शराब और मादक पदार्थ जैसी बुराइयों के कारण पूरी दुनिया का सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा है.

इन बुराइयों से निपटने में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यों की सरहाना करते हुए उन्होंने कहा कि शराब एवं मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों को सरकार के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है.    

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment