ब्रह्मोस से लैस सुखोई ने भरी सफल उड़ान

Last Updated 26 Jun 2016 06:56:20 AM IST

भारतीय वायुसेना के अग्रिम युद्धक विमान सुखोई-30 एमकेआई ने शनिवार को पहली बार विश्व के सबसे घातक सुपरसोनिक क्रूज प्रक्षेपास्त्र ब्रह्मोस के साथ सफलतापूर्वक उड़ान भरी.


ब्रह्मोस से लैस सुखोई ने भरी सफल उड़ान

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नासिक हवाई अड्डे से भारत एवं रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रमोस एयरोस्पेस ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान में इस मिसाइल के ढाई टन वजनी हवाई संस्करण को फिट किया था.

हवाई संस्करण उड़ान की सफलता के साथ ब्रमोस मिसाइल कार्यक्रम पूर्ण हो गया.

प्रक्षेपास को लेकर सुखोई युद्धक विमान के उड़ान भरने की क्षमता का सफल परीक्षण होने के उपरांत आगामी महीनों में विमान से ब्रमोस को दागने के परीक्षण भी किए जाएंगे.

उड़ान के मौके पर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टी सुवर्ण राजू, ब्रमोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुधीर कुमार मिश्रा, एचएएल नासिक के सीईओ दलजीत सिंह तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सचिव डॉ. एस क्रिस्टोफर मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment