सुब्रमण्यम स्वामी पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा, बोले- 'सूट-टाई' वाला बयान वेटरों का अपमान

Last Updated 25 Jun 2016 01:31:45 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के ‘सूट-टाई’ वाले बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह बयान वेटरों का अपमान है जो अपनी जीविका के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.


वाड्रा बोले, स्वामी का बयान वेटरों का अपमान (फाइल फोटो)

स्वामी ने कहा था कि जो मंत्री सूट और टाई पहनते है वे वेटर की तरह लगते है और उन्हें भारतीय परिधान ही पहनने चाहिए.

इस पर वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, "क्या वेटर का कोई आत्मसम्मान नहीं होता? लोगों का ध्यान खींचने वाले भाजपा सांसद स्वामी का यह बयान कि जो मंत्री सूट और टाई पहनते हैं वे वेटरों की तरह लगते है और उन्हें भारतीय परिधान पहनने का निर्देश दिया जाना चाहिए, वेटरों का अपमान है जो अपनी जीविका के लिए कड़ी मेहनत करते हैं."

मालूम हो कि शुक्रवार को अखबारों में जेटली की बैंक आफ चायना के अध्यक्ष तियान गुओली से मुलाकात की तस्वीर छपी है जिसमें उन्होंने लाउंज सूट पहना हुआ है.

इसको लेकर जेटली पर तंज कसते हुए स्वामी ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा को अपने मंत्रियों को निर्देश देना चाहिए कि वे विदेश यात्रा के दौरान पारंपरिक और आधुनिकीकृत भारतीय परिधान पहनें. कोट और टाइ में वे वेटर जैसे लगते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment