अनंतनाग उपचुनाव: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की जीत

Last Updated 25 Jun 2016 10:52:18 AM IST

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की.


जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

मुफ्ती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार हिलाल अहमद शाह को 12 हजार वोटों के बड़े अंतर से पराजित कर जीत हासिल की.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुफ्ती को कुल 17 हजार 701 वोट मिले जबकि श्री शाह को मात्र 5616 वोट मिले.

नेशनल कांफ्रेस प्रत्याशी हुसैन मिस्गर को 2811 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.

अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में महबूबा समेत आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का इस वर्ष सात जनवरी को निधन के कारण इस सीट के लिए उपचुनाव कराया गया.

इस उपचुनाव के लिए 22 जून को मतदान हुआ था जिसमें 84,000 में से 28,000 से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था.

मतगणना कांग्रेस उम्मीदवार शाह के इस आरोप के बाद कुछ देर के लिए रोक दी गई थी कि ईवीएम के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में छेड़छाड़ की गई.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment