चिदंबरम ने राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र से दाखिल किया नामांकन

Last Updated 31 May 2016 01:43:23 PM IST

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया.




वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)

चिदंबरम ने मुंबई में विधान भवन में पर्चा दाखिल किया और उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और पार्टी के अन्य नेता शामिल थे.

जब उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया, उस समय उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे.

चिदंबरम ने 2014 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. उनकी जगह उनके बेटे कार्ति ने तमिलनाडु में शिवगंगा से चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके.

चिदंबरम के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने भी राज्यसभा सीट के लिए यहां नामांकन दाखिल किया.

राज्यसभा के लिए 11 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनावों के वास्ते नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को अंतिम दिन था. महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटें खाली हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment