वाइस एडमिरल सुनील लांबा ने नौसेना प्रमुख की कमान संभाली

Last Updated 31 May 2016 12:21:52 PM IST

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धवन के रिटायर होने के बाद मंगलवार को वाइस एडमिरल सुनील लांबा ने नौसेना की कमान संभाली है.


(फाइल फोटो)

नए नौसेना प्रमुख लांबा परम विशिष्ट सेवा मेडल समेत सेना के कई पदकों से सम्मानित हैं. वह इससे पहले मुंबई स्थित पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे.

उन्होंने इसी साल फरवरी में पश्चिमी कमान के प्रमुख का पद संभाला था. इससे पहले वे कोच्चि स्थित दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हुआ करते थे. लांबा का नाम पिछले कई महीने से नए नौसेना प्रमुख के तौर पर चल रहा था.

नए नौसेना प्रमुख सुनील लांबा नेविगेशन और डायरेक्शन के विशेषज्ञ माने जाते हैं. तीन दशक से ज्यादा के सेवा काल में उनका अच्छा खासा परिचालन संबंधी अनुभव रहा है.

उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी. वह आईएनएस सिंधुदुर्ग (कवरत्ति), आईएनएस दौनागिरी, आईएनएस रणविजय, आईएनएस हिमगिरी, आईएनएस मुंबई के नेविगेशन ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके हैं.

सोमवार को पश्चिमी नौसेना कमान के अधिकारियों ने वाइस एडमिरल लांबा को पारंपरिक 'पुलिंग आउट' समारोह के साथ विदा किया. लांबा ने कहा कि कई देशों ने भारतीय नौसेना से सहयोग करने की इच्छा जताई है. भारतीय नौसेना ने व्यावसायिकता, प्रशिक्षण और अच्छे कल्चर का प्रदर्शन किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment