मेघालय दौरे के दूसरे दिन आदिवासियों संग झूमे पीएम मोदी

Last Updated 28 May 2016 09:32:52 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का शनिवार को दूसरा दिन है. आज वह ईस्ट खासी हिल्स जिले के मॉफलैंग गांव पहुंचे.


मोदी का मेघालय दौरा: आदिवासियों संग झूमे PM

इसे एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहा जाता है. मन की बात में प्रधानमंत्री ने इस गांव का जिक्र भी किया था. यहां पीएम मोदी का स्वागत स्थानीय तौर तरीकों से किया गया.

यहां पीएम ने गांववालों के साथ चाय की चुस्की ली और उनका पारंपरिक नृत्य भी देखा. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और ईस्ट खासी के ड्रम और नगाड़े पर भी हाथ आजमाए.

इससे पहले शुक्रवार को पूर्वोत्तर को दक्षिण-पूर्व एशिया का ‘प्रवेश द्वार’ करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ‘एक्ट-ईस्ट’ नीति का सक्रियता से पालन कर रही है और क्षेत्र में बुनियादी संरचना में सुधार के लिए काम कर रही है, लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना है.

तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद शिलांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सभी पूर्वोत्तर राज्यों को रेल नेटवर्क से जोड़ने और सड़क, दूरसंचार, बिजली और जलमागरें में बुनियादी संरचना को उन्नत बनाने की मंशा रखती है ताकि उन्हें विकसित राज्यों की बराबरी पर लाया जा सके.

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरी सरकार ‘एक्ट-ईस्ट’ नीति का सक्रियता से पालन कर रही है. इस नीति के तहत हमारा मिशन इस क्षेत्र में सड़क, रेल, दूरसंचार, बिजली और जलमागरें में बुनियादी संरचना को उन्नत बनाना है.’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं पूर्वोत्तर क्षेत्र को दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार मानता हूं..काफी कुछ किया जा रहा है. काफी कुछ किया जाना है.’’

उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद से पूर्वोत्तर में रेल नेटवर्क के विकास के लिए 10,000 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं और रेल मंत्रालय मौजूदा वर्ष में 5,000 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च करने की योजना बना रहा है.

क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क, होटल और साफ-सफाई में सुधार कर पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पर्यटक सर्किट विकसित करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ‘स्वदेश दर्शन’ नाम की एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत देश में पर्यटक सर्किट विकसित किए जा रहे हैं और ऐसा एक सर्किट पूर्वोत्तर में प्रस्तावित है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment