ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, समारोह में पहुंचीं कई दिग्गज हस्तियां

Last Updated 27 May 2016 12:55:48 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी शुक्रवार को दूसरी बार शपथ ग्रहण की. उनके अलावा 42 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.


ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

ममता बनर्जी को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

ममता ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात कर शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों की लिस्ट सौंपी थी. नए मंत्रिमंडल में पूर्व भारतीय क्रिक्रेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चटर्जी जैसे कुल 17 नए चेहरे भी शामिल होंगे.

\"\"मंत्रिमंडल में अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हकीम, ज्योतिप्रिय मलिक, शशि पांजा, ब्रात्य बसु, गौतम देव, जावेद अहमद खान, राजीव बनर्जी, अरुप राय, अरुप विश्वास, पुर्णेंदू बोस, साधन पांडेय, मलय घटक, शांतिराम महतो, चंद्रनाथ सिन्हा, स्वपन देवनाथ, सोमेन महापात्र, मंटूराम पाखिरा, आशिष बनर्जी, विनय कृष्ण बर्मन, गयासउद्दीन मोल्ला, उज्जवल विश्वास को शामिल किया गया. इनके विभागों की घोषणा बाद में की जायेगी.

ममता के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के मौके पर केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली मौजूद थे.

इनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने  भी शिकरत की. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कार्यक्रम में मौजूद नहीं थीं, उन्होंने अपना प्रतिनिधि भेजा. शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, अभिनेत्री ऋतुपर्णा, इंडस्ट्रियलिस्ट संजीव गोयनका भी मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment