JK: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ जारी, 4 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

Last Updated 27 May 2016 11:22:09 AM IST

कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमार्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह से मुठभेड जारी है.


(फाइल फोटो)

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने श्रीनगर से 35 किलोमीटर दूर तंगमार्ग के कांचीपुर गांव में दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से सुबह साढे छह बजे गोलीबारी शुरू हुई. खबर है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इस अभियान में एक सुरक्षाबल के शहीद होने की भी खबर है.

इससे पहले गुरुवार को सेना ने कश्मीर के नौगाम में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों के हौसले पस्त करते हुए घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया. सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुए इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे.

गुरुवार को इस संबंध में सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घनी झाड़ियों के बीच आतंकी अभी भी छुपे हैं जहां मुठभेड़ अभी भी जारी है.

उन्होंने बताया कि यहां तैनात जवानों ने 5-6 घुसपैठियों को देखा है जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारी ने बताया कि 35 राष्ट्रीय राइफलस के जवानों ने गुरुवार सुबह नौगाम क्षेत्र में टूट मारी गली के निकट पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5-6 आतंकवादियों को रोकने का प्रयास किया जिस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

अधिकारी ने बताया कि अब तक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं. रक्षा सूत्रों ने बताया कि शेष आतंकवादियों पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment