भारत में पहली बुलेट ट्रेन 2023 तक दौड़ने लगेगी : प्रभु

Last Updated 27 May 2016 10:09:55 AM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरूवार को कहा कि भारत में पहली बुलेट ट्रेन 2023 में दौड़ने लगेगी.


फाइल फोटो

जिससे इस उपमहाद्वीप में ट्रेन परिचालन के क्षेत्र में एक नए युग का सूत्रपात होगा.
   
प्रभु ने बताया, ‘वर्ष 2023 में पहली बुलेट ट्रेन भारत में दौड़ने लगेगी. हम पहले ही बुलेट ट्रेन परियोजना के चरणों पर चर्चा कर चुके हैं.’
   
इस बुलेट ट्रेन के मुंबई और अहमदाबाद के बीच की 508 किलोमीटर की दूरी करीब दो घंटे में पूरी करने की संभावना है. इसकी सामान्य गति 320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी, जबकि अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.
   
रेल मंत्री ने कहा कि काम नियम के मुताबिक चल रहा . देश की पहली बुलेट ट्रेन पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा करते समय लोग समुद्र के नीचे रेल यात्रा कर रोमांचित हो उठेंगे. 508 किलोमीटर लंबे  मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल गलियारे में समुद्र के नीचे 21 किलोमीटर की सुरंग होगी.
   
इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 97,636 करोड़ रूपये है जिसके 81 प्रतिशत हिस्से का वित्त पोषण जापान से ऋण लेकर किया जाएगा.

जापान के साथ रिण समझौता इस साल के अंत तक किए जाने की संभावना है और निर्माण कार्य 2018 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment