पिनरई विजयन बुधवार को लेंगे केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Last Updated 25 May 2016 09:27:30 AM IST

पिनरई विजयन बुधवार को केरल के 22वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे तिरूवंनतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में होगा.


पी विजयन आज लेंगे केरल के CM पद की शपथ (फाइल फोटो)

विजयन के साथ 19 एलडीएफ विधायकों को भी मंत्री पद के लिए गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

शपथ ग्रहण के बाद शाम साढ़े छह बजे नए कैबिनेट की पहली बैठक होगी.

शपथ ग्रहण समारोह में माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात उपस्थित रहेंगे.

विजयन ने कहा कि केरल में माकपा नीत नयी एलडीएफ सरकार जनता की सरकार होगी और लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी. जाति, धर्म और राजनीतिक दायरे का बंधन नहीं होगा और हम इसी भावना के साथ काम करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार में हर किसी का हक है और समाज को समझना चाहिए कि अगर लोग पीठ दिखाएंगे तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी नहीं होगी. यह लोगों का सहयोग है जो लोकतंत्र को मजबूत बनाता है.’’    

विजयन ने कहा कि यह सरकार न्याय, भाईचारे, समृद्धि और विकास के लिए काम करेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment