असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे सर्बानंद सोनेवाल, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

Last Updated 24 May 2016 09:48:00 AM IST

सर्बानंद सोनोवाल मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. यह पहला मौका है जब किसी पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बन रही है.


सोनोवाल आज बनेंगे असम के मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

राज्यपाल पी बी आचार्य सोनोवाल को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.

सोनोवाल के साथ 10 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इनमें से पांच भाजपा और गठबंधन में शामिल असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट से भी दो-दो मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.  

हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने चुनाव में 86 सीटें हासिल की हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, अलावा कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर, योग गुरु बाबा रामदेव और विभिन्न देशों के राजदूत भी इस समारोह में शामिल होंगे.

समारोह में सभी गणमान्य अतिथियों के अलावा लगभग डेढ़ लाख लोगों के उपस्थित होने का अनुमान है.              
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment