माताजी के देहांत पर श्रद्धांजलि

Last Updated 07 May 2016 02:12:50 AM IST

सहारा इंडिया परिवार के मुख्य अभिभावक सहाराश्री श्री सुब्रत रॉय सहारा की माताजी श्रीमती छबि रॉय के निधन पर देश के जाने-माने लोगों ने दुख प्रकट किया.


श्रीमती छबि रॉय जी (फाइल फोटो)

► श्री सुब्रत रॉय की माताजी के देहांत की खबर बेहद दुखद है. श्री सुब्रत रॉय का बिहार से बेहद लगाव रहा है. उनका जन्म बिहार के अररिया में हुआ था. बिहार के लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं. -शाहनवाज हुसैन, नेता भाजपा

► यह बहुत दुखद समाचार है कि आदरणीय छबि रॉय जी का निधन हो गया है. उनका जो योगदान बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए है, बेहद सराहनीय है. -राजीव शुक्ला, नेता कांग्रेस

► ‘सहाराश्री’ जी की माताजी का देहांत हुआ है, इसके लिए हम श्रद्धांजलि देते हैं और अफसोस जाहिर करते हैं. -शरद यादव, नेता जदयू

► सुब्रत रॉय जी की माताजी ने अभावों में अपने बच्चों को पाला है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनका बेटा एक दिन कई व्यावसयिक संस्थाओं को चलाएगा. यह उनकी माताजी का आशीर्वाद है कि वे आगे बढ़ने में कामयाब रहे. -अश्वनी चौबे, सांसद भाजपा

► यह बेहद दुखद समाचार है. इस घटना से बहुत अपूरणीय क्षति हुई है. इस दुख भरी घड़ी में हम उनके साथ हैं. -डॉ. सीपी ठाकुर, नेता भाजपा

► यह बेहद दुखद समाचार है. निश्चित रूप से सहारा परिवार के पीछे मातृत्व शक्ति थी. उन्होंने पूर्वाचल को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है. लाखों लोगों को रोजगार दिया है. उनके परिवार के लिए हम प्रार्थना करते हैं. -जगदम्बिका पाल, नेता भाजपा

► यह बेहद दुखद समाचार है. ऐसी घड़ी में हम लोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं. सहारा परिवार ने हमारे देश के करोड़ों लोगों को रोजगार दिया है. देश में आई आपदा में भी हमेशा यह परिवार साथ खड़ा रहा है. -विजय सोनकर शास्त्री, प्रवक्ता भाजपा

► उनकी आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की ताकत दे. मैं उस परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. -जनार्दन सिंह, सांसद भाजपा

► इस वक्त मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है. हम चाहते हैं कि इस दुख भरे वक्त में उनको लोगों की प्रार्थना मिले. इस समय बहुत कठिन परिस्थिति में यह परिवार है. -गौरव गोगोई, नेता कांग्रेस



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment