भाजपा ने कांग्रेस के 'लोकतंत्र बचाओ मार्च' पर निशाना साधा

Last Updated 06 May 2016 08:42:38 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज पार्टी के 'लोकतंत्र बचाओ मार्च' को 'परिवार बचाओ' अभियान करार दिया.


कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ मार्च.

भाजपा ने कहा कि सोनिया कुछ भी कहें सरकार अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कराएगी.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि जब कभी 'ईमानदार जांच' होती है तो कांग्रेस इसे राष्ट्र विरोधी और लोकतंत्र पर हमला करार देती है.

उन्होंने कहा, ''अगर भ्रष्टाचार के किसी मामले की ईमानदारी से जांच हो रही है तो यह कैसे राष्ट्र विरोधी हो सकता है? लड़ाई आपके (गांधी) परिवार से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से है. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि भ्रष्टाचार के सभी मामले आपसे से क्यों जुड़ते हैं? भ्रष्टाचार के बहुत सारे मामले कांग्रेस सरकार का मानदंड बन गए हैं.''
   
प्रसाद ने कहा कि आज का मार्च 'परिवार बचाओ' अभियान था.

कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह दावा करती हैं कि वह किसी से नहीं डरती हैं तो फिर निष्पक्ष जांच से क्यों डर रही हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment