वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी से फिर होगी पूछताछ

Last Updated 04 May 2016 11:57:32 AM IST

अगस्ता वेस्टलैंड डील में सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन भी वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी से पूछताछ की.


(फाइल फोटो)

सीबीआई 3600 करोड़ कीमत के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर मामले से जुड़े घूसखोरी के आरोपों की जांच कर रही है.

सूत्रों ने बताया कि त्यागी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह 2007 में अपनी सेवानिवृति के बाद 2008 से 2009 के बीच दो बार फ्लोरेंस, मिलान और वेनिस गए थे.

भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी का रिटायरमेंट के बाद दो बार इटली जाना केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को खल रहा है. सीबीआई 3600 करोड़ कीमत के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर मामले से जुड़े घूसखोरी के आरोपों की जांच कर रही है.

सीबीआई का कहना है कि अब तक वो 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. इनमें पूर्व कैबिनेट सचिव बीके चतुर्वेदी, पूर्व DG Acquisition शशिकांत शर्मा, जो फिलहाल CAG है, पूर्व SPG प्रमुख बीवी वांचू, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायण, कैबिनेट सेक्रेटेरियट के पूर्व सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार, पूर्व आईजी (SPG) एन रामचंदन और पूर्व विशेष सचिव (Acquisition) एचसी गुप्ता शामिल हैं.

मंगलवार को एसपी त्यागी को दोबारा बुलाया गया है और जल्द ही उनके भाइयों को भी बुलाया जाएगा. दरअसल अगस्ता मामले में रक्षामंत्री को बुधवार को संसद के सामने सरकार का पक्ष रखना है.

सीबीआई उनके लिए ही होम वर्क कर रही है, ताकि सरकार को विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए कोई अड़चन नहीं आए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment