राम नाईक का आरोप, मुझे हराने के लिए गोविंदा ने ली थी दाऊद की मदद

Last Updated 03 May 2016 11:03:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक (फाइल फोटो)

नाईक ने अपने संस्मरण \'चरैवेति-चरैवेति\' में दावा किया है कि 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हराने के लिए गोविंदा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और बिल्डर हितेन ठाकुर की मदद ली थी. वहीं, गोविंदा ने राम नाइक के इन आरोपों का खंडन किया है.

25 अप्रैल को मुंबई में राम नाईक ने अपनी किताब \'चरैवेति-चरैवेति\' का विमोचन किया था. राम नाईक ने अपनी इस किताब में लिखा है कि वह तीन बार सांसद रहे और मुंबई के लिए बहुत कुछ किया. लेकिन 2004 के लोकसभा चुनाव में वह महज 11 हजार वोटों से हार गए. इस हार वह पचा नहीं पा रहे थे.

उन्होंने लिखा है कि गोविंदा की दाऊद और ठाकुर के साथ अच्छी दोस्ती थी और उन्होंने वोटरों को आतंकित करने लिए इन दोनों की मदद ली थी.

नाईक के आरोपों को खारिज करते हुए अभिनेता ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता से ऐसे गैर जिम्मेदार बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती.

उन्होंने कहा कि वह अब फिल्म की दुनिया में जा रहे हैं और नाईक उनका नाम न खराब करें. गोविंदा ने कहा कि अगर उनके अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं तो फिर दस साल से उनका करियर स्थिर क्यों है.

उल्लेखनीय है कि 2004 में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर नॉर्थ मुंबई सीट से चुनाव लड़ा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment