मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 60 से ज्यादा बच्चे इटारसी में कराए गए मुक्त

Last Updated 02 May 2016 04:45:21 PM IST

बिहार से महाराष्ट्र, बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे लगभग 60 से भी ज्यादा बच्चे शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मध्य प्रदेश के इटारसी जंक्शन पर पकड़े हैं.


(फाइल फोटो)

जीआरपी, इटारसी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात लगभग साढ़े 10 बजे बिहार के रक्सौल से महाराष्ट्र के मुंबई जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस से 61 बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाए जाने की सूचना मिली थी.

ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने के बाद डिब्बों की तलाशी ली गई. तलाशी में 61 बच्चे पाए गए, जिन्हें बिहार के विभिन्न स्थानों से मुंबई ले जाया जा रहा था. ज्यादातर बच्चे नाबालिग पाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि इन्हें टमाटरों की बिक्री और ट्रकों में लोडिंग के लिए बहुत कम मजदूरी के लालच पर ले जाया जा रहा था.

जीआरपी पुलिस ने बताया कि बच्चों को इटारसी की एक गैर सरकारी संस्था को सौंप दिया गया है.

वहीं बच्चों को ले जा रहे लोगों से पूछताछ जारी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment