कांग्रेस का दावा- मोदी की हैं दो जन्मतिथियां, जवाब दें प्रधानमंत्री

Last Updated 02 May 2016 09:22:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर चल रहे विवादों के बीच कांग्रेस ने उनकी दो-दो जन्म तिथियां होने का आरोप लगाया है.




अब कांग्रेस ने उठाया मोदी की जन्मतिथि पर सवाल (फाइल फोटो)

पार्टी ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा मोदी की स्नात्कोत्तर डिग्री की जानकारी साझा करने के समय पर भी सवाल उठाया. विश्वविद्यालय ने पहले जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने अहमदाबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एम.एन. कॉलेज के छात्र पंजीयक (जिसमें मोदी ने प्री-साइंस (12वीं) में दाखिला लिया था) में सर नरेन्द्र मोदी की जन्मतिथि 29 अगस्त, 1949 है. उनके चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी जन्मतिथि नहीं बतायी है बल्कि अपनी उम्र लिखी है. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध उनकी औपचारिक जन्मतिथि 17 सितंबर, 1950 है.’’

उन्होंने स्कूल रजिस्टर की प्रति दिखायी जिसमें प्रधानमंत्री का नाम नरेन्द्रकुमार दामोदरदास मोदी, और उनकी जन्मतिथि लिखी है.

गोहिल ने कहा, ‘‘हम जानना चाहते हैं कि अलग-अलग जन्मतिथि के पीछे कारण क्या है. उनके पासपोर्ट या पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों में उनकी जन्मतिथि क्या है? और अलग-अलग जन्मतिथि के पीछे कारण क्या है?’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment