IAS अफसर की तीन राज्यों में मिली 800 करोड़ की संपत्ति

Last Updated 30 Apr 2016 08:31:11 PM IST

आंध्र प्रदेश में एक डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पास 800 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिली है.


IAS अफसर की 800 करोड़ की संपत्ति मिली.

आंध्र प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम ने ईस्ट गोदावरी जिले के परिवहन उपायुक्त ए. मोहन के कई राज्यों में फैले ठिकानों पर छापेमारी की. अब तक के आकलन में मोहन की 800 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला है.

मोहन की संपत्ति कितनी जगहों पर फैली है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार से शुरू तलाशी अभियान दो दिनों से जारी है. एसीबी की डीएसपी ए. रमादेवी के निर्देशन में टीमों ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक स्थित ठिकानों पर गुरुवार से तलाशी लेनी शुरू की थी.

मोहन को शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद विजयवाड़ा में एसीबी कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसकी दो हफ्ते की रिमांड पुलिस को दी है.

मोहन के घर से कई डायमंड, सोने-चांदी की ज्वैलरी और दूसरे महंगे रत्न बरामद हुए हैं. पुलिस और एसीबी की टीम ने मोहन के तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के 9 ठिकानों पर छापे मारे.

मोहन ने अपनी बड़ी बेटी तेजश्री के नाम पर आठ कंपनियां बनाईं, इन कंपनियों की संपत्तियां ही 100 से 120 करोड़ के बीच है. हाल ही में उसने कर्नाटक के बेल्लारी से रिश्तेदारों के नाम रही करोड़ों की संपत्ति अपने नाम की, जिसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को लगी.

12 बैंक लॉकर अभी खोले जाने बाकी
03 राज्यों के 09 ठिकानों पर एक साथ की गई छापेमारी
03 डीएसपी, 09 सीओ और हर जगह दस इंस्पेक्टरों की टीम ने चलाया अभियान
विजयवाड़ा, अनंतपुर, कडप्पा, बेल्लारी, मेडक, नेल्लोर, प्रकासम और हैदराबाद में फैली संपत्तियां

घूसखोर अफसर का खजाना
02 किलो सोना
05 किलो चांदी
14 फ्लैट हैदराबाद में
01 बिल्डिग पंजागुट्टा में
05 मंजिला इमारत जुबली हिल्स में
50 एकड़ जमीन नेल्लोर, प्रकासम, चित्तूर में

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment