आंध्र की सिंचाई नीति के खिलाफ अनशन करेंगे जगन

Last Updated 30 Apr 2016 06:59:39 PM IST

वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी राज्य में तेलगूदेशम पार्टी सरकार की ‘दोषपूर्ण’ सिंचाई नीति के खिलाफ करनूल में 16 मई से तीन दिवसीय अनशन करेंगे.


वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी (फाइल फोटो)

वाईएसआरसी की एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू नोट के बदले वोट घोटाले में अपनी संलिप्तता की वजह से चुप हैं और तेलंगाना सरकार के सवालों से डरे हुए हैं जो राज्य में कृष्णा नदी के जल प्रवाह में बड़ी कटौती करके महबूबनगर से पानी ले रही है.’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘दूसरी तरफ वह सिंचाई परियोजनाओं पर ठेकेदारों के प्रति उदारता बरत रहे हैं जिससे सूखे की स्थिति में प्रदेश को थोड़ा या बिल्कुल लाभ नहीं होगा.’’

रेड्डी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार जहां पालामुरू-रंगारेड्डी और डिंडी परियोजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है और कृष्णा नदी के प्रवाह में कटौती कर 115 टीएमसी से अधिक पानी ले रही है जिससे राज्य का सिंचाई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होगा, वहीं नायडू इस अन्याय पर सवाल नहीं उठा पा रहे क्योंकि वह नोट के बदले वोट मामले में गहराई से शामिल हैं और इस मुद्दे के जोर पकड़ने से डरे हुए हैं.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment