अगस्ता वेस्टलैंड : वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख गुजराल से पूछताछ

Last Updated 30 Apr 2016 10:23:23 AM IST

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सीबीआई वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख जे एस गुजराल से शनिवार को पूछताछ करेगी.


(फाइल फोटो)

सीबीआई ने गुजराल से शनिवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन से जुड़ी जांच के सिलसिले में भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी को तलब किया है.

यह पहला मौका है जब भारतीय वायु सेना अध्यक्ष को केंद्रीय एजेंसी ने तलब किया है.

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि गुजराल को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाने वास्ते समन किया गया है.

इसके अलावा सरकारी सूत्रों ने बताया कि त्यागी को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत समन जारी किया गया है.

त्यागी को इस संबंध में जांच अधिकारी के सामने कब पेश होना है इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन समझा जाता है कि उन्हें अगले सप्ताह आने के लिए कहा गया है.

सीबीआई ने इसी मामले में त्यागी से पहले पूछताछ की थी और उन्होंने उस समय किसी तरह के गलत काम से इंकार किया था.

पूर्व वायु सेना प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की ऊंचाई को कथित रूप से कम किया ताकि अगस्ता वेस्टलैंड को भी बोली में शामिल किया जा सके.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment