केंद्र वाराणसी के लकड़ी के खिलौना व्यवसाय को करेगी बहाल

Last Updated 29 Apr 2016 11:44:01 PM IST

केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि दुनियाभर में क्षय हो रहे खिलौनों की भारी मांग के मद्देनजर केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में लकड़ी के खिलौने के व्यवसाय को बहाल करने की दिशा में काम करेगा और उससे वैश्विक बाजार से जोड़ेगा.


केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला (फाइल फोटो)

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘वाराणसी में लकड़ी के खिलौने बनाने की वर्षों पुरानी परंपरा है. आज दुनियाभर में क्षय हो जाने वाले खिलौनों की भारी मांग है. अतएव हम इस पुरानी परंपरा को बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं.’’

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कल शिल्पकारों के उत्पादों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने जा रही हेपतुल्ला ने कहा कि सरकार स्थानीय श्रमिकों को गैर विषैले रंगों के इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के खिलौने बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी ताकि बच्चे बिना किसी नुकसान के खेल पाए.

अल्पसंख्यक समुदायों के स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां सरकार की पारंपरिक कला. शिल्पकला विकास कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के तहत ई-कॉमर्स पोर्टल ‘शॉपक्लूस डॉट कॉम’ के माध्यम से वैश्विक बाजार के सामने लायी जांएगी.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment