वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामला : प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वायु सेना प्रमुख त्यागी को तलब किया

Last Updated 29 Apr 2016 11:04:30 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने 3600 करोड़ रूपए के अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा मामले में जनशोधन से जुड़ी जांच के सिलसिले में भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी को तलब किया.


भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी (फाइल फोटो)

यह पहला मौका है जब भारतीय वायु सेना अध्यक्ष को केन्द्रीय एजेंसी ने तलब किया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि त्यागी को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत सम्मन जारी किया गया है.

त्यागी को इस संबंध में जांच अधिकारी के सामने कब पेश होना है इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन समझा जाता है कि उन्हें अगले सप्ताह आने के लिए कहा गया है.

सीबीआई ने इसी मामले में त्यागी से पहले पूछताछ की थी और उन्होंने उस समय किसी तरह के गलत काम से इंकार किया था.

सूत्रों ने संकेत दिया कि हाल ही में मिलान (इटली) की एक अदालत द्वारा अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों में दो व्यक्तियों को सजा सुनाए जाने के बाद त्यागी से पूछताछ जरूरी हो गई थी.

पूर्व वायु सेना प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की ऊंचाई को कथित रूप से कम किया ताकि अगस्तावेस्टलैंड को भी बोली में शामिल किया जा सके.

त्यागी ने 31 दिसंबर 2005 को भारतीय वायु सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला था और वह 2007 में सेवानिवृत्त हुए.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment