तेलंगाना, ओडिशा में भीषण गर्मी से 16 और लोगों की मौत

Last Updated 28 Apr 2016 09:53:06 PM IST

देश के अधिकांश भागों में भीषण गर्मी पड़ रही है और तेलंगाना और ओडिशा में लू के कारण 16 और लोगों के मरने की सूचना है.


तेलंगाना, ओडिशा में भीषण गर्मी से 16 और लोगों की मौत (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ओडिशा के तलचर और सोनपुर में सबसे अधिक 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भुवनेर में तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राज्य राहत आयुक्त पी के महापात्रा ने बताया कि राज्य में लू लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है और अपुष्ट मामलों की संख्या 119 है.

तेलंगाना के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि तेलंगाना में लू के कारण कल से 15 अन्य लोगों की मौत की सूचना मिली है. राज्य में लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 137 हो गयी है. मेडक जिले में मौत के सबसे अधिक 34 मामले दर्ज किए गए हैं.

भारतीय मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में मामूली कमी आयी है और यह कल तक जारी रहने की संभावना है.

केरल में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य में पलक्कड़ जिले के मालापुजा में लगातार तीसरे दिन सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. यहां का तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

बिहार के गया में सबसे अधिक तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि उत्तर प्रदेश में बांदा सबसे गर्म स्थान रहा. यहां का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment