पीएम मोदी सुसाइड कर रहे किसानों को भी मेक इन इंडिया का हिस्सा बनाएं : शिवसेना

Last Updated 14 Feb 2016 12:43:54 PM IST

शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा कि पीएम मोदी सुसाइड कर रहे किसानों को भी मेक इन इंडिया का हिस्सा बनाएं.


(फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के मुंबई में मेक इन इंडिया वीक की शुरुआत के बाद शनिवार रात डिनर में कुछ महीने पहले इन्टॉलरेंस पर बयान के विवादों में चल रहे आमिर खान भी पहुंचे थे.

शिवसेना ने इस इवेंट का मजाक उड़ाया है और शिवसेना अपने माउथपीस सामना के संपादकीय में किसानों के सुसाइड को लेकर निशाना साधा है.

शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा कि पीएम सुसाइड कर रहे किसानों को भी मेक इन इंडिया का हिस्सा बनाएं. मुंबई की तर्ज पर ही विदर्भ और मराठवाड़ा को भी डेवलपमेंट का एजेंडा बनाया जाना चाहिए. विदर्भ में एक साल के भीतर 1328 किसान फसल की बर्बादी और कर्ज की वजह से खुदकुशी कर चुके हैं.

मोदी को मेक इन इंडिया के बदले मेक इन महाराष्ट्र के बारे में सोचना चाहिए. शिवसेना ने कहा कि इस इवेंट से इतना भी इन्वेस्टमेंट नहीं आएगा जिससे महाराष्ट्र के सीएम की विदेश यात्राओं का खर्च निकाला जा सके.

गौरतलब है कि शनिवार दोपहर मोदी ने चौपाटी पर मेक इन इंडिया वीक की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें मेक इन इंडि‍या को देश का सबसे बड़ा ब्रांड बनाना है. सरकार भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर काम कर रही है. इवेंट के पहले दिन 21,400 करोड़ रुपए के करार पर साइन हुए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment