भारतीयता को चुनौती देने वाले 'बुद्धिजीवी' हैं : सिंह

Last Updated 13 Feb 2016 10:05:30 PM IST

जेएनयू विवाद बढ़ने के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को कहा कि देश मूल्यों के संकट के दौर से गुजर रहा है.


केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि  भारतीयता को चुनौती देने वाले लोग बुद्धिजीवी समझे जा रहे हैं जबकि इसके पक्ष में बात करने वाले बेवकूफ बताए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने कहा, ''हम मूल्यों के संकट के दौर से गुजर रहे हैं. यह ऐसा वक्त है कि भारतीयता की बात करने वाले लोग बेवकूफ करार दिए जा रहे हैं. जबकि भारतीयता को चुनौती देने वाले लोगों को बुद्धिजीवी करार दिया जा रहा.''

उन्होंने सवाल किया कि क्या यह स्थिति विरोधाभासी या पथभ्रष्ट होने की है? उन्होंने कहा कि विनम्रता कमजोरी मानी जा रही है और उपद्रवी बहादुर माने जा रहे हैं.
  
जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित होने के सिलसिले में छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को लेकर विवाद के बीच सिंह की टिप्पणी आई है.
  
उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन क्या हम भारत माता के अस्तित्व पर खुद सवालिया निशान लगा सकते हैं?

उन्होंने जम्मू कश्मीर में दशकों से चले आ रहे उथल पुथल पर कहा कि कश्मीरी पंडितों के बारे में फैलाये जा रहे दुष्प्रचार का प्रतिरोध करने की जरूरत है जिसके तहत कहा जा रहा है कि वे घाटी में नहीं लौटना चाहते.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment